औचक निरीक्षण: पवई जपं सीईओ ने किया ग्राम पंचायत मोहन्द्रा का औचक निरीक्षण

  • पवई जपं सीईओ ने किया ग्राम पंचायत मोहन्द्रा का औचक निरीक्षण
  • आम नागरिकों के लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 12:12 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पवई के सीईओ अखिलेश कुमार उपाध्याय द्वारा गुरूवार को ग्राम पंचायत मोहन्द्रा का निरीक्षण कर हितग्राहीमूलक व आम नागरिकों के लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी लीआम नागरिकों के लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। ग्राम पंचायत के लिपिक व अन्य कर्मचारियों से निर्धारित दायित्व के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के गांव के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता के कामों के साथ-साथ जनहित से संबंधित विकास कार्यों में भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। कार्यालय में प्राप्त होने वाले विभिन्न पत्रों और आवेदनों को तत्काल आवेदन पंजी में दर्ज कर अविलंब विधिवत व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल में मध्यान्ह भोजन एवं ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े -मोटरसाइकिल बस से टकराई, यात्री बस भी हुए अनियंत्रित, ४० से अधिक यात्री हुए घायल, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत

साथ में ग्राम पंचायत सरपंच अरूण कुमार चौरसिया, सचिव राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, ग्राम रोजगार सहायक शेषांस द्विवेदी, लिपिक किशोरीलाल रैकवार, रमाकांत तिवारी, गणेश चौरसिया, सत्येंद्र चौरसिया एवं रामाधार चौरसिया उपस्थित रहे। इसके बाद सीईओ श्री उपाध्याय ने जन पुस्तकालय पहुंचकर पुस्कालय में उपलब्ध पुस्तकों और दर्ज रजिस्टर पंजी का निरीक्षण किया। यहां कर्मचारियों द्वारा पुस्तकालय को व्यवस्थित रूप से संपादित किए जाने वाले कार्यों की सराहना भी की। विभिन्न पंजियों और अभिलेखों का अवलोकन कर कर्मचारियों से कार्य के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सचिव राजेन्द्र प्रसाद गर्ग द्वारा कार्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में मोटरसाइकिल व यात्री बस की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत, बस में सवार ४० यात्री घायल

Tags:    

Similar News