पन्ना: पन्ना पुलिस ने पकड़े अंतराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्य, जिले के अलग-अलग थानो में कुल २० चोरी की वारदातों का आरोप

  • पन्ना पुलिस ने पकड़े अंतराज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्य
  • जिले के अलग-अलग थानो में कुल २० चोरी की वारदातों का आरोप
  • चार तोला सोना, ३ किलो ४०० ग्राम चांदी के जेवरात एवं ६० हजार रूपए नगदी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 07:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की पुलिस द्वारा सक्रिय अंतराज्यीय चोर गिरोह के सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों जिगर पिता रथलाल पारधी उम्र २२ वर्ष, सबल सिंह पिता राकेश पारधी उम्र २५ वर्ष, राजबीर पिता राकेश पारधी उम्र १९ वर्ष, माही पिता गारिश पारधी उम्र २२ वर्ष, सुम्मार सिंह पिता बाटल पारधी उम्र २२ वर्ष, ओबान पिता विजय सिंह पारधी उम्र २० वर्ष, बाजीगर पिता रसलाल पारधी उम्र १९ वर्ष सभी हाल निवासी गांधी ग्राम कोतवाली पन्ना के कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी की वारदात में चुराए गए गहनो में से चार तोला सोने के गहने, ३ किलो ४०० ग्राम चांदी के जेवर तथा ६० हजार रूपए नगदी बरामद किए गए साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में उपयोग की गई दो बाइकें तथा ६ नग मोबाइल भी जप्त किए गए है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता में बताया कि पन्ना जिले में घटित चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था।

यह भी पढ़े -घटिया सामग्री से निर्माणधीन पुल पहली बारिश में हुआ क्षतिग्रस्त, विधायक गुनौर ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण

वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी.एस. बघेल, राजीव सिंह भदौरिया एसडीओपी अजयगढ़, डीएसपी अजाक थाना राजेन्द्र मोहन दुबे के दिशा निर्देशन में रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी अमानगंज महेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह, थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी धमरपुर रवि सिंह जादौन एवं चौकी प्रभारी बीरा बलवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा वारदातों के खुलासे के लिए शीघ्रता के साथ जांच कार्यवाही शुरू करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही साथ सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत सहित सायबर सेल टीम का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। प्राप्त सूचना पर गठित टीमों द्वारा गांधी ग्राम पन्ना में दबिश देकर सात संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जिससे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल २० चोरियों की वारदातो को आरोपियों द्वारा कबूल किया गया है।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत किया गया वृक्षारोपण, पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक हुईं शामिल

पुलिस टीम पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी का मशरूका चार तोला सोने के जेवर, ३ किलो ४०० ग्राम चांदी तथा ६० हजार रूपए नगदी बरामद किया गया साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें, ६ नग मोबाइल बरामद किए गए है। चोरी का जो कुल मशरूका बरामद हुआ है उसमें बरामद किए गए सोने के चार तोला जेवरों की कीमत २ लाख ८० हजार रूपए चांदी के ३ किलो ४०० ग्राम जेवरों की कीमत २ लाख ६० हजार रूपए, ६ नग मोबाइल की कीमत लगभग १ लाख रूपए तथा दो मोटर साइकिलों की कीमत लगभग १ लाख ५० हजार रूपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि आरोपीगण वारदात से पहले रैकी करते थे और चोरी करने वाले स्थानों के आसपास ही सामान चोरी करके खाली पेटी फेंक दी जाती थी। आरोपी मोबाइल एप के माध्यम से आसपास लगे के्रशरों की जानकारी एकत्र कर के्रशर से कापर वायर और मोटर चोरी करते थे।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे १४ नग भैंस वंशीय पशु बरामद, पिकअप वाहन का ड्राईवर मौके से भागा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Tags:    

Similar News