Panna News: बाजार में पांच तथा दस रूपए के नोटों की समस्या

  • बाजार में पांच तथा दस रूपए के नोटों की समस्या
  • दुकानदारों का कहना है कि उन्हें भी मार्केट में खुल्ला पैसा नहीं मिल रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-25 06:46 GMT

Panna News: शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों में इन दिनों लोग कोई भी खरीददारी करते हैं तो उन्हें खुल्ला रूपए जिसमें दस, बीस के नोट के लिए काफी परेशान होना पड रहा है। लोगों का कहना है कि जब किसी दुकानदार को वह ५० या १०० रूपए देते हैं और समान खरीदने के बाद यदि दुकानदार को ५ या १० रूपए लौटाना होता है तो दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि खुल्ला नहीं हैं कुछ समान ले लें। वहीं दुकानदारों का भी कहना है कि समय उन्हें भी मार्केट में खुल्ला पैसा नहीं मिल रहे हैं अब ऐसे में वह ग्राहक को कहां से वापिस करें। इस प्रकार जब एक-दूसरे से खुल्ले रूपए का अंतरण कम हुआ तो बाजार में ५ या १० रूपए के नोट की समस्या हो रही है। जिला प्रशासन को इस समस्या को संज्ञान में लेकर पता लगाना चाहिए कि आखिर इन छोटे नोटों का संचार क्यों रूक रहा है।

यह भी पढ़े -33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित, बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

Tags:    

Similar News