Panna News: गांजा की अवैध खेती करने वाला युवक गिरफ्तार, खेत में लगे थे गांजे के २९ हरे पेड़, धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही
- गांजा की अवैध खेती करने वाला युवक गिरफ्तार
- खेत में लगे थे गांजे के २९ हरे पेड़
- धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही
Panna News: पन्ना पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के नेतृत्व में पन्ना पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थाे शराब गांजा इत्यादि का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कडी में आज सुबह धरमपुर थाना पुलिस द्वारा भी एक गांजा कारोबारी युवक के विरूद्ध कार्यवाही कर आठ किलो से अधिक वजनी गांजे के हरे पेड़ जप्त किए गए है। प्राप्त विवरण के अनुसार धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह को आज २४ अक्टूबर की सुबह मुखबिर के माध्यम से थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव में ज्वार के खेत में गांज के पेड़ लगे होने की सूचना प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में धरमपुर थाना की एक पुलिस टीम इचौलिया गांव पहुंची जहां अशोक लोध के घर के पीछे प्रमोद लोध के खेत में ज्वार की फसल के साथ गांज के २९ पेड़ लहलहारे थे।
पुलिस द्वारा खेत में निदाई कर रहे २० वर्षीय आरोपी युवक प्रमोद पिता चुन्ना लोध को गिरफ्तार कर मौके से ८ किलो १३० ग्राम वजनी गांजे के २९ हरे पेड़ कीमत ८० हजार रूपए जप्त किए गए। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के बलवीर सिंह के अलावा एसआई एम.एल.कोल, ए.एस.आई विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, अशोक प्रजापति व जीतेन्द्र मिश्रा आरक्षक बृजेश कुमार, विनोद सिंह, अजीत यादव, अखिल शुक्ला तथा महिला आरक्षक आकांक्षा का सरहानीय योगदान रहा।