पन्ना: ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों को देखने पहुंचे पन्ना विधायक

  • पिछले दो से तीन दिनों से जिले में हो रही बारिश और ओलावृष्टि
  • ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों को देखने पहुंचे पन्ना विधायक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 11:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पिछले दो से तीन दिनों से जिले में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की पकी खडी फसलों का नुकसान हुआ है। आज पन्ना विधायक व पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील अजयगढ अंतर्गत ग्राम मझगांय, बालूपुर, बिलाही, गुमानगंज, मोहाना, निमहा, बरकोला, सिमरदा, उदयपुर आदि में पहुंचकर वहां के प्रभावित किसानों से मुलाकात की एवं उनके खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को देखा। विधायक श्री सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा नेता भी साथ रहे। किसानों ने अपनी बर्बाद हुई फसलों के बारे में विस्तार से बतलाया। विधायक श्री सिंह ने किसानेां को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा के चलते जो फसलें बर्बाद हुई उसके लिए चिंतित है जिसका सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा। विधायक ने कहा कि इस संकट की घडी में आप लोगों के साथ पूरी सरकार खडी है। 

यह भी पढ़े -डीईओ कार्यालय में फिर पहुंची लोकायुक्त की टीम,अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से नदारद हुए, देखी गई दहशत

Tags:    

Similar News