बालरंग महोत्सव: जिला स्तरीय बालरंग महोत्सव प्रतियोगता का आयोजन

  • जिला स्तरीय बालरंग महोत्सव 2024
  • जिला स्तरीय बालरंग महोत्सव प्रतियोगता का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 12:33 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। जिला स्तरीय बालरंग महोत्सव 2024 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में नगर के सीएम राइज विद्यालय में अध्ययनरत ०6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। दो दिवस तक चलने वाले इस बालरंग महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, पाठ्यपुस्तक आधारित कविता पाठ, स्वरचित कविता पाठ, लोकगीत, चित्रकला, बुन्देली लोकनृत्य, मराठी लोकनृत्य समूह, आसन और सूर्य नमस्कार आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें से शालू पाल 12वीं लोकगीत, रितिका रिछारिया निबंध लेखन, पुन: यादव 10वीं स्वरचित कविता प्राप्ती रिछारिया, प्रियंका माली सामूहिक मराठी लोक नृत्य एवं कक्षा 9वीं की छात्रा मुस्कान साहू चित्रकलॉ एवं काजल साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने उक्त सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन सवरूप उपहार देकर सम्मानित करते हुये कहा की मैं अपने विद्यालय के सभी होनहार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही जिस तरीके से इनकी अपने दायित्वों के प्रति कत्र्तव्य परायणता एवं लगन देखी गयी निश्चित ही काबिले तारीफ है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों अखिलेश मिश्रा, अखिलेश जैन, केतकी जैन, नेहा तिवारी, श्रीमती अंजू देवी, सुभाष गुप्ता, उमाशंकर सोनी, सुधीर परौंहा आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।     

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में मोटरसाइकिल व यात्री बस की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत, बस में सवार ४० यात्री घायल

Tags:    

Similar News