पन्ना: आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल

  • आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल
  • प्राकृतिक आपदा भूकम्प से राहत हेतु किया गया अभ्यास

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-02 06:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कार्य पर आधारित एक मॉक अभ्यास का आयोजन जिला मुख्यालय पन्ना के श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल ऑडिटोरियम प्रांगण में किया गया। माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ, फायर विभाग, जिला पुलिस, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बैठक कर इस मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में मॉक अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान अधिक तीव्रता के भूकंप से ऑडिटोरियम हाल के आंशिक रूप से गिर जाने का काल्पनिक दृश्य रखा गया जिसमें दस से पंद्रह लोगों के दबे होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया। इसमें गिरे हुए भवन के भीतर पहुंच बनाने तथा लोगों को निकालने के लिए दीवार एवं छत को काटा गया फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। इसी दौरान कुछ व्यक्ति बिल्डिंग की ऊपर वाली मंजिल पर फंस गए जिनको एनडीआरएफ ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा।

यह भी पढ़े -आठवीं एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया। इसमें 11 एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट उपस्थित रहे। साथ ही अग्निशमन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं की टीमों द्वारा मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया। उप कमांडेंट श्री पाल ने बताया कि इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा में घायल और चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। इस मॉक अभ्यास में 11 एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ की 26 सदस्यीय टीम का नेतृत्व निरीक्षक पारस राम जाखड़ एवं सहायक उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल ने किया। इस अभ्यास के दौरान जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक भी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त

Tags:    

Similar News