पन्ना: वैश्य समाज की महिला इकाई की बैठक आयोजित
- वैश्य समाज की महिला इकाई की बैठक आयोजित
- मातृशक्ति को अधिक से अधिक जोडऩे के उद्देश्य से बैठक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। वैश्य महासम्मेलन जिला पन्ना की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा जैन के नेतृत्व में तहसील सिमरिया में वैश्य समाज की मातृशक्ति को अधिक से अधिक जोडऩे के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ वैश्य समाज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई कि तथा समाज की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। जिसमें अधिक से अधिक सदस्य बनाकर समूचे क्षेत्र में महिला इकाई को सशक्त बनाने हेतु प्रयास करने पर बल दिया गया एवं नियमित बैठक करने की बात कही गई। तहसील सिमरिया इकाई की महिला समिति का गठन किया गया जिसमें श्रीमती सरिता अग्रवाल को तहसील सिमरिया का अध्यक्ष तथा श्रीमती प्रीति अग्रवाल को तहसील प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़े -पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मेंं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई आयोजित
नए महिला स्थाई सदस्य भी बनाए गए तथा इस बात पर चर्चा हुई कि संगठन को मजबूत बनाने में सभी महिला कार्यकर्ता मजबूती से काम करेंगीं। सिमरिया में आयोजित इस बैठक में श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती राखी अग्रवाल, श्रीमती सोनिका अग्रवाल, कुं. शिखा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही। इस आयोजन में वैश्य महासम्मेलन सिमरिया तहसील के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, ऋतिक सोनी, हर्षित अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, घनश्याम दास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।