पन्ना: अमानगंज के तीन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण दल ने किया निरीक्षण
- अमानगंज के तीन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण दल ने किया निरीक्षण
- परीक्षा समाप्ति उपरांत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमताना, शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं की बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन व नकल की रोकथाम हेतु कलेक्टर पन्ना द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल क्रमांक ०१ ने जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा के नेतृत्व में अमानगंज के तीन परीक्षा केन्द्रों शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। तीनों परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित मिली एवं कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। बैठक व्यवस्था भी मंडल के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए गए। आज कक्षा १२वीं का भुगोल, फसल उत्पादन का प्रश्न पत्र था।
परीक्षा समाप्ति उपरांत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमताना, शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। जहां दर्ज संख्या अनुसार उपस्थिति न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करे हुए छात्रों की उपस्थिति बढाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। इसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला अमझिरिया जहां प्रभार को लेकर चल रही समस्या के संबध में सभी शिक्षकों से बातचीत की गई। वर्तमान संस्था प्रभारी द्वारा बताया गया कि उन्हें स्टॉफ का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना से सभी शिक्षकों को समझाईश देते हुए निर्देशित किया कि सभी शिक्षक अनुशासन में रहकर पढाई की गुणवत्ता बढाने का सफल प्रयास करें। किसी भी प्रकार की शिकयत नहीं आनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में अनुशानात्मक कार्यावाही की जायेगी।