टी.डी. वैक्सीनेशन: बिसानी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दी गई टी.डी. वैक्सीनेशन की जानकारी

  • बिसानी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दी गई टी.डी. वैक्सीनेशन की जानकारी
  • जिससे बच्चों को टिटनस व ङिप्थीरिया जैसे रोगों से बचाव कराया जा सके

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 09:59 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से शाहनगर विकासखन्ङ के समस्त शासकीय स्कूलों में नियमित टीकाकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना के तहत शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत 10 वर्ष तक एवं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 16 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को टीडी वैक्सीनेसन का टीका लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिससे बच्चों को टिटनस व ङिप्थीरिया जैसे रोगों से बचाव कराया जा सके। द्वितीय चरण में 22 अगस्त गुरूवार को शासकीय हायर सेकेन्ङरी विद्यालय बिसानी में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कमिश्नर व आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इस अवसर पर बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्त सीएचओ निशी विश्वकर्मा, एनएम श्रीमति मीरा कोरी के साथ शासकीय हायर सेकेन्ङरी विद्यालय पहुंची। जहां प्रभारी प्राचार्य नीरज तिवारी की उपस्थिति में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत 42 छात्र-छात्राओ को टी.ङी. वैक्सीनेसन का टीका लगाया गया। इस दौरान सीएचओ निशी विश्वकर्मा ने विद्यालय में मौजूद 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बच्चों को बताया कि टीङी टिटनेस ङिप्थीरिया गलाघोंटू के टीके निर्धारित उम्र में लगवाने चाहिये।  

यह भी पढ़े -इमलाहट में आकशीय बिजली गिरने से बैल की मौत, घटना में बाल-बाल बचे पास खडे चरवाहे

Tags:    

Similar News