पन्ना: गणवेश की गुणवत्ता की जांच के लिए गुनौर विधायक ने मांगी लैब सैम्पल रिपोर्ट
- मध्य प्रदेश शासन की नि:शुल्क गणवेश योजना
- गणवेश की गुणवत्ता की जांच के लिए गुनौर विधायक ने मांगी लैब सैम्पल रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन की नि:शुल्क गणवेश योजना के अंतर्गत सत्र २०२३-२४ में कक्षा-१ से ८वीं तक अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओ को दो जोडी गणवेश के वितरण का कार्य किया जा रहा है। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से संबद्ध अधिकृत स्व-सहायता समूह को गणवेश के सिलाई तथा वितरण किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। गणवेश वितरण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही गणवेश के कपड़े तथा गणवेश का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने की शिकायतें सामने आ रही है जिसको लेकर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कुमार वर्मा ने जिला परियोजना प्रबंमध्य प्रदेश शासन की नि:शुल्क गणवेश योजनाधक मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को पत्र लिखकर गणवेश के सैम्पल के साथ ही गणवेश लैब टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई है जिससे उसकी पुन: लैब टेस्ट से टेस्ट करवाई जाये। विधायक श्री वर्मा ने कहा है कि जब तक गणवेश की जांच रिपोर्ट प्राप्त नही हो जाती जब तक गणवेश के लिए कपड़ा उपलब्ध कराने वाले संबंधित बेण्डर को बची राशि ट्रांसफर नही की जाये। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि गणवेश की गुणवत्ता से उन्हें क्षेत्र से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है तथा मीडिया के माध्यम से भी सूचनायें प्राप्त हो रही हैं।