पन्ना: वनों पर निर्भरता कम करने के लिए वन विभाग कर रहा है प्रयास

  • वनों पर निर्भरता कम करने के लिए वन विभाग कर रहा है प्रयास
  • युवाओं को दिया जा रहा है रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 07:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की वनों पर निर्भरता कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं वन विभाग द्वारा पन्ना जिले के दक्षिण वनमण्डल पन्ना एवं उत्तर वनमण्डल पन्ना के सभी वन परिक्षेत्रों में मुख्य वन संरक्षक छतरपुर संजीव झा के प्रयास से रोजगार शिविर एलएनटी कंपनी द्वारा लगाये जा रहे हैं। उत्तर वनमण्डल के वन मंडलाधिकारी गर्वित गंगवार द्वारा वन परिक्षेत्र धरमपुर की वन धन केन्द्र सिंहपुर में बैठक लेकर स्व सहायता समूहों में आंवला से बनने वाले आंवला मुरब्बा, आंवला सुपाडी, आंवला कैण्डी, आंवला शुगर फ्री कैंडी, आंवला माउथ फ्रेशनर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्य की शुरूआत करने में हर तरह से मदद देने का आश्वासन दिया गया। वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में लगातार वन समितियों की बैठक ले रहे हैं और लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े -वैश्य समाज की महिला इकाई की बैठक आयोजित

Tags:    

Similar News