पन्ना: जिला पंचायत सीईओ ने किया सिंघौरा-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण

  • जल जीवन मिशन अंतर्गत
  • जिला पंचायत सीईओ ने किया सिंघौरा-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 09:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले की अति महत्वाकांक्षी सिंघौरा-2 समूह जल प्रदाय योजना का कार्य तीव्रता से प्रगतिरत है। इस योजना के माध्यम से पन्ना एवं गुनौर विकासखण्ड के समस्त ग्रामों में हर घर जल के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मझगांय समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत अजयगढ ब्लॉक के समस्त ग्रामों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उक्त दोनों योजनाओं का जल स्त्रोत जिले का दूसरा सबसे बडा बांध मझगांय बांध है। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने शुक्रवार को निर्माण स्थल पहुंचकर पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन एवं बांध निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर महाप्रबंधक जल निगम पन्ना एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग भी साथ थे।

यह भी पढ़े -गर्भवती महिला को थी रक्त की कमीं, एएनएम व आशा कार्यकर्ता ने कराया संस्थागत प्रसव

जिपं सीईओ द्वारा सिंघौरा-2 समूह जल प्रदाय योजना के निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र में विभिन्न अवयवों के कार्यों का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल का ले-आउट डिजाईन, ड्राईंग बार बेंडिंग शेड्यूल, मटेरियल टेस्टिंग लैब एवं सेफ्टी पार्क भी देखा। तत्पश्चात् कई वर्षों से वन विभाग की अनुमति के कारण लंबित मझगांय बांध के निर्माण स्थल का भ्रमण किया गया। निर्माणाधीन बांध के निविदाकार से चर्चा कर दोनों निर्माण कार्य की गति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासकीय सहयोग का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़े -नोएडा से मजदूरी कर वापिस लौटी महिला को घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात गए चोरी

Tags:    

Similar News