पन्ना: क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत के कार्य में लीपापोती किए जाने के लगे आरोप

  • क्षतिग्रस्त सड़क़ के मरम्मत के कार्य में लीपापोती किए जाने के लगे आरोप
  • नागौद-कालिंजर मुख्य मार्ग से बरौहों कुदकपुर सडक़ की मरम्मत का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 11:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। प्रधान ग्रामीण सडक़ योजना अंतर्गत नागौद-कालिंजर मुख्य मार्ग से बरहौं कुंदकपुर तक पूर्व में बनी सडक़ मुख्य मार्ग से डेढ़ किलोमीटर दूर तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सडक़ मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का कारण नागौद-कालिंजर मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरौहों कुंदकपुर मार्ग से कुछ दूरी पर पन्ना-पहाडीखेरा सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए जो के्रशर प्लांट लगाया गया था प्लांट से गिट्टी तैयार होने के बाद डेढ़ किलोमीटर मुख्य मार्ग तक डम्फर वाहनों से लगातार गिट्टी का सडक़ निर्माण के लिए जो परिवहन किया गया उससे डेढ़ किलोमीटर दूरी तक सडक़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ठेकेदार द्वारा जब प्लांट लगाकर गिट्टी का परिवहन शुरू किया गया था तो उखड़ रही सडक़ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जाहिर की थी तब ठेकेदार द्वारा लोगों को विश्वास दिलाया गया था। काम पूरा होने के साथ ही जो सडक़ क्षतिग्रस्त होगी उसकी बेहतर तरीके से मरम्मत का काम हमारे द्वारा किया जायेगा। इसके बाद सडक़ का निर्माण जैसे ही लगभग पूर्ण हुआ ठेकेदार द्वारा निर्माण में लगी सामग्री तथा अपने वाहनों से यहां से दूसरे स्थान पर ले जाया चुका है।

यह भी पढ़े -सिमरिया में दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा जल संकट, भीषण गर्मी में एक-एक डिब्बा पानी के लिए लोग परेशान

जिस पर सडक़ की मरम्मत को लेकर लोग आंशिकत हुए तो ठेकेदार द्वारा इस बात का भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही उखडी सडक़ को पूरी तरह से मरम्मत कर देंगे। इसको लेकर निर्माण एजेंसी ठेकेदार के तकनीकी अधिकारी द्वारा इस समाचार पत्र के प्रतिनिधि को बातचीत में क्षतिग्रस्त सडक़ के मरम्मत करने का विश्वास दिलाया गया था जिसके बाद करीब बीस दिन पहले मुख्य मार्ग से बराहौं कुंदकपुर जाने वाली सडक़ के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया गया है किन्तु जिस तरह से मरम्मत का कार्य हुआ है उससे ग्रामवासी नाखुश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ अत्याधिक खराब हो चुकी है ऐसे में क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरी तरह से मरम्मत किए जाने की आवश्यकता है परंतु मरम्मत के नाम पर जगह-जगह डामर और गिट्टी डालकर गढ्ढों के भरे जाने का काम ही किया गया है। मार्ग में मरम्मत के नाम पर डामर और गिट्टी मिलाकर थिगडे की तरह डाल दिया गया है जो कि उखडने लगी है। ग्रामीणों नेे मांग की है कि जिस तरह से पूर्व में सडक़ बनी थी सडक़ को उसी रूप में मरम्मत कर बनाया जाया जिससे आने वाले समय में आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़े। 

यह भी पढ़े -पन्ना जिले की पवई पुलिस ने पकड़ा एक करोड से अधिक मूल्य का गांजा, पांच गिरफ्तार

Tags:    

Similar News