देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में सेल्समैनों पर मनमानी के आरोप
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों सुंदरा फुलवारी और भिलसांय के विक्रेताओं पर दुकानें नियमित नहीं खोलकर मनमाने तरीके से संचालित करने केे आरोप लग रहे है। दुकानों के संचालन में मनमानी को लेकर पुलिस थाने में भी लोगों द्वारा पांच माह पूर्व आवेदन दिया गया था परंतु शिकायतों के बाद भी निष्पक्ष रूप से जांच कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्रामीण उपभोक्ता रादेवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गतशन नहीं मिलने से परेशान है ग्रामीणों का आरोप है कि माह में दो-तीन दिन ही दुकानें खोली जाती है इसके चलते बडी संख्या में उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त नहीं हो पाता है।
दुकान बंद मिलने की वजह से हितग्राहियों को वापिस लौटना पड़ता है और बार-बार राशन के लिए दुकान के चक्कर काटने पडते है। आरोप है कि फुलवारी की दुकान को मनमाने तरीके से विक्रेता द्वारा फुलदरी में संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण और बुजुर्ग तथा आदिवासी महिलाओं को राशन के लिए दूर भटकना पड रहा है। आरोप है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारी शिकातयतों के बाद भी उचित मूल्य की दुकानों की व्यवस्थायें शासन के नियमों और निर्देशों के अनुसार संचालित करने को लेकर उदासीन बने हुए है और इसके चलते उचित मूल्य की दुकानों पर पहँुचने वाले खाद्यान की कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है।