पन्ना: मिलावटी एवं नियम विरूद्ध खाद्य कारोबार पर होगी कार्यवाही

  • खाद्य सुरक्षा पर संपन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
  • मिलावटी एवं नियम विरूद्ध खाद्य कारोबार पर होगी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 06:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में खाखाद्य सुरक्षा पर संपन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठकद्य सुरक्षा पर संपन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियम विरूद्ध खाद्य कारोबार करने वालों से बार-बार नमूना लेकर पूर्व की तुलना में निरंतर कठोर दण्ड अधिरोपित करने, विशेष निगरानी दल द्वारा पुलिस सहित संबंधित विभागों के सहयोग से तहसीलदार एवं एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा पन्ना जिले में जिले की सीमाओं से बाहर के व्यक्तियों द्वारा नियम विरूद्ध खाद्य कारोबार की सूचना संबंधित पडोसी जिले के कलेक्टर को प्रेषित कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के संबंध में सहयोगी विभाग व संस्थाओं की जानकारी से अवगत कराने, मध्यान्ह भोजन, आंगनबाडी केन्द्रों, दुग्ध संग्रह केन्द्रों पर पाई जाने वाली अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट भेजने सहित खाद्य कारोबार में अपराध करने वाले व्यक्तियों की निरंतर निगरानी रखने, सार्वजनिक स्थान एवं शैक्षणिक संस्थाओं में मिलावट की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने व शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में हेल्थ क्लब के गठन के लिए भी निर्देशित किया।

यह भी पढ़े -जिनको गुरु के वचनों पर विश्वास नहीं है उन्हें स्वप्न में भी सिद्धि नहीं: विजय कृष्ण शास्त्री

Tags:    

Similar News