सड़क पर पार्किंग: तपती धूप में वाहन निकलने का करना पड़ता है इंतजार, दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान

  • सड़क पर पार्किंग, लोग जाम से परेशान
  • तपती धूप में वाहन निकलने का करना पड़ता है इंतजार
  • दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-11 12:20 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। सड़क पर पार्किंग के कारण शहर में बाजार क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्गों पर जाम जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि जाम से निजात दिलाने में नगर पालिका का प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। सडक़ पर दोपहर के समय जाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। चार पहिया वाहन चालक एसी की ठंडक में होते हैं, इसलिए ज्यादा तकलीफ नहीं होती पर समय का नुकसान होता है। दोपहिया वाहन चालकों ने बताया कि जाम में फंसने पर तपती दोपहरी सडक़ पर खड़े रहने के दौरान तेज धूप से असहनीय पीड़ा होती है।

इन स्थानों पर ज्यादा समस्या

- पुराना गांधी चौक से स्टेशन रोड

- जैन मंदिर से न्यू गांधी चौक के बीच

- न्यू गांधी चौक से गंज रोड सब्जी मंडी मार्ग

- इंदरा चौक से बसस्टैंड पहुंच मार्ग

- इंदिरा चौक से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग

बैंकों के सामने मनमानी पार्किंग

संभागीय मुख्यालय में बैंकों के सामने मनमाना पार्किंग कर आवागमन के लिए तैयार सडक़ को ही पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है। इंदिरा चौक से न्यू गांधी चौक के बीच दो बैंक के सामने सडक़ पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है। अक्षत बुंदेला (सीएमओ नगर पालिका शहडोल) ने बताया कि बैंकों के सामने पार्किंग नहीं हो इसके लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस मिलने के कुछ दिन तक व्यवस्था ठीक रहती है, बाद में फिर अव्यवस्था शुरू हो जाती है। अब बैंक अधिकारियों से मिलकर व्यवस्था नियमित रुप से सुचारू करने कहेंगे।

Tags:    

Similar News