बेरोजगारी में लालच और नशे का आदि बनाकर गोरख धंधे में धकेले जा रहे युवा

शहडोल बेरोजगारी में लालच और नशे का आदि बनाकर गोरख धंधे में धकेले जा रहे युवा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-06 11:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के धनपुरी, बुढ़ार व अमलाई थानाक्षेत्र में कोयला-कबाड़ के अवैध कारोबार पर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि इस मामले में अब तक माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन का ऐसा ही सुस्त रवैया रहा तो आगे तीव्र विरोध किया जाएगा। कोयलांचल में कोयला-कबाड़ माफिया बेरोजगारी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। युवाओं को लालच देकर नशे का आदि बनाकर गोरख धंधे में धकेल रहे हैं। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, पूर्व नपाउपाध्यक्ष कुलदीप निगम, गुड्डु खरे, सूमित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धनगवां के चुनहा गड़ई में कोयले का अवैध खनन

ग्राम धनगवां निवासी रानी सिंह ने कलेक्टर व एसपी को दिए शिकायत में बताया कि चुनहा गड़ई में कोमल व अन्य के द्वारा लंबे से कोयले का अवैध खनन कर बिक्री किया जा रहा है। मना करने पर विवाद किया जा रहा है। आवेदन में कोयले का अवैध खनन बंद करवाने की मांग की गई है।
 

Tags:    

Similar News