यस बैंक संकट : 16 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे गए राणा
यस बैंक संकट : 16 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे गए राणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नियमों के विपरीत कर्ज जारी करने के मामले में आरोपी यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर 16 मार्च तक और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहेंगे। बुधवार को मुंबई कि विशेष अदालत ने राणा की हिरासत को 11 मार्च से बढाकर 16 मार्च कर दिया है। रविवार को अवकाश न्यायालय ने राणा को ईडी की हिरासत में भेजा गया था। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि राणा ने अपने कार्यकाल के दौरान अलग-अलग निकायों को 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज आवंटित किया था। कपूर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। इसी दौरान कर्ज के आवंटन की ईडी जांच कर रही है। गौरतलब है कि जांच में सहयोग न करने के चलते ईडी ने उन्हें रविवार को प्रिवेशन आफ मनी लॉडरिंग कानून के प्रावधानों के तहत इस मामले में गिरफ्तार किया था। चूंकि रविवार को राणा की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी। इसिलए बुधवार को विशेष अदालत के न्यायाधीश पीपी राजवैद्य के सामने राणा को पेश किया गया। इस दौरान मामले की आगे की जांच के लिए ईडी ने सरकारी वकील के माध्यम से राणा की हिरासत को आगे बढाने का आग्रह किया। सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि राणा जब बैंक के पैनल में थे तो उनकी ओर से अलग-अलग निकायो को 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था। जिसमें से 20 हजार करोड़ रुपए का कर्ज की वसूली नहीं हो पायी। हम इस पहलू की विस्तार से जांच करना चाहते हैं कि कैसे कर्ज के रुप में दी गई रकम की हेरा-फेरी हुई है। ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद राणा की हिरासत को 11 मार्च से 16 मार्च तक के लिए बढा दिया।
इन कंपनियों ने डुबाए 60 हजार करोड़
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि देश की बड़ी कंपनियों ने यस बैंक के 60 हजार करोड़ रुपए डुबाए हैं। सोमैया ने कहा कि अनिल अंबानी ग्रुप ने 12800 करोड़, एस्सेल ग्रुप ने 8400 करोड़, डीएचएफएल समूह ने 4735 करोड़,आईएल एंड एफएस ने 2500 करोड़, जेट एयर ने 1100 करोड़, कॉक्स एंड किंग्स, -गो ट्रैवल ने 1000 करोड़, बीएम खेतान समूह ने 1250 करोड़, ओंकार रियल्टर्स ने 2710 करोड़, रिड्यूस डेवलपर्स ने 1200 करोड़ और सीजी पावर थापर समूह ने 500 करोड़ डूबाए हैं।