दुर्घटना में घायल महिला की 8 दिन बाद मौत

सतना दुर्घटना में घायल महिला की 8 दिन बाद मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-11 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज पर बस की ठोकर से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रीती त्रिपाठी पति नीरज त्रिपाठी निवासी मुख्त्यारगंज, बीते 2 जनवरी की सुबह नागौद से बस क्रमांक एमपी 19 पी 0466 से आया सामान लेने के लिए सर्किट हाउस आई, मगर तब तक गाड़ी निकल चुकी थी, लिहाजा वह बस स्टैंड चली गई और सामान लेकर उसी बस में सर्किट हाउस तक आने के लिए सवार हो गई, लेकिन चौराहे पर पहुंचने के बाद ड्राइवर ने बस रोकने से इंकार कर दिया,

जिससे घबराकर प्रीती ओवर ब्रिज पर हड़बड़ी में चलती बस से उतर गई और तभी चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे से ठोकर मार दिया और बस लेकर भाग गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया, जहां 7 दिन तक भर्ती रखने के पश्चात डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। तब 9 जनवरी की रात को परिजन उन्हें सतना ले आए, पर जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में धारा 279 और 337 का अपराध दर्ज था, जिसमें अब धारा बढ़ाई जाएगी।

Tags:    

Similar News