Nagpur News: खासदार महोत्सव का अभिनेत्री काजोल के हाथों होगा उद्घाटन, सितारे बिखेरेंगे कला का जादू
- आषाढ़ी की पैदलवारी 17 को
- लगातार चार लाइव कॉन्सर्ट्स
Nagpur News : साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर आते ही लोगों इंतजार होता है शहर के सबसे बड़े कला-प्रतिभा के उत्सव यानी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का। सोमवार को महोत्सव के तारीख की घोषणा कर दी गई। इस वर्ष का खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2024 हनुमान नगर के क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के परिसर में 13 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अवधारणा के साथ आठ साल पहले 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी। अन्य सांसदों के लिए प्रेरणा रहा यह महोत्सव इस साल कई नए कार्यक्रम लेकर आ रहा है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। सुबह और शाम के दो सत्रों में होने वाले इस महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। यह इसका 9वां संस्करण है।
नागपुरवासी होंगे राममय : हिंदी के प्रसिद्ध कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. कुमार विश्वास का बहुत ही लोकप्रिय कार्यक्रम ‘अपने अपने राम' 14 से 16 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। देश-विदेश में लोकप्रिय तीन दिवसीय रामकथा के माध्यम से डॉ. कुमार विश्वास वामपंथ की राह पर जा रहे युवाओं को राममार्ग पर लाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
आषाढ़ी की पैदलवारी 17 को
आषाढ़ी की पैदलवारी की पेशकश 17 तारीख को ‘अभंगवारी' के माध्यम से होगी, जिसमें 2,000 से अधिक वारकरी कलाकार थिएटर, नृत्य, संगीत और ताल के साथ एक रोमांचक ऊर्ध्वाधर रिंग का प्रदर्शन करेंगे। ‘अभिजात मराठी’ कायक्रम में संत ज्ञानेश्वर, चार्वक, संत तुकाराम से लेकर ग. दी. माडगुलकर, पु. ल. देशपांडे, वि. वा. शिरवाडकर को वंदन करते हुए अजीत परब, मुग्धा वैशम्पायन, सवानी रवींद्र, सोनिया परचुरे, संकर्षण कार्हाडे, आनंद इंगले, मृणमयी देशपांडे, भार्गवी चिरमुले, गिरिजा ओक और कई अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।
लगातार चार लाइव कॉन्सर्ट्स : हर साल नागपुर वासियों को एक या दो लाइव इन कॉन्सर्ट देखने का मौका मिलता था, लेकिन इस बार या दोगुना हो गया है, क्योंकि इस लगातार चार दिनों तक लाइव-इन कॉन्सर्ट होंगे। 19 तारीख को उत्तर और दक्षिण के वाद्ययंत्रों का ‘इंस्ट्रूमेंटल फ्यूजन' कॉन्सर्ट होगा, जिसमें नीलाद्री कुमार, राकेश चौरसिया, तौफीक कुरैशी और ओजस आडिया शामिल होंगे। 20 दिसंबर को भारत के सबसे लोकप्रिय पॉप रॉक संगीत समूह सनम बैंड यह लाइव इन कॉन्सर्ट होगा जिसमें, सनम पुरी, समर पुरी, केशव धनराज और वेंकट सुब्रमण्यम प्रस्तुति देंगे। ‘पापा कहते हैं' फेम सिंगर उदित नारायण का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट' 21 तारीख को होगा और ‘कैसे हुआ' फेम सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट' समापन दिन 22 तारीख को होगा।
संगीतमय कार्यक्रम ‘मैं भारत हूं...’
दस दिनों के आयोजन की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल द्वारा शाम 6.30 बजे उद्घाटन किया जाएगा। काजोल ने अपने फ़िल्मी करियर में छह फिल्मफेयर और कई अन्य पुरस्कार जीते हैं। इसके बाद संस्कार भारती, नागपुर द्वारा ‘मैं भारत हूं...’ यह नागपुर और विदर्भ के कलाकार ड्रामा, नृत्य और संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा, जो भारतीय संस्कृति और लोक संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।
सुबह का भक्ति सत्र : पिछले वर्ष की तरह इस बार भी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में 14 से 22 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामरक्षा स्तोत्र एवं श्री मारुति स्तोत्र सामूहिक पाठ, श्री रुद्र पाठ, श्री हरिपाठ, श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ, श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21वें अध्याय में पारायण, मनाचे श्लोक, श्री सुंदरकांड पाठ और श्रीसूक्त पाठ शामिल हैं। इसके अलावा शाम के सत्र के मुख्य कार्यक्रमों से पहले स्थानीय बाल कला अकादमी स्वर्गीय सावरकर पर आधारित देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 बच्चे गायन, वादन, नृत्य और नाटक के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।
शामिल होने की अपील : बिना किसी बाधा के इस महोत्सव का आनंद लेने के लिए, क्यूआर कोड के माध्यम से मुफ्त पास उपलब्ध कराए जाएंगे। विज्ञापन, होर्डिंग आदि जैसे प्रचार उपकरणों पर क्यूआर कोड स्कैन कर वेबसाइट के जरिये संबंधित दिन की पास मुफ्त मिल जाएगी। नागपुर-विदर्भ और मध्य भारत की शान रहे इस खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद लेने की अपील खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के सदस्यों ने की है।