Satna News: व्यापारी से रंगदारी मांगने के 3 आरोपी बंदी
- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की थी मारपीट
- आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट कर दी।
Satna News: कोलगवां पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सत्यम पुत्र संजय चतुर्वेदी 27 वर्ष, निवासी बरहा टोला-बिरहुली, बीते 21 अक्टूबर को अपनी दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी प्रज्ञनेन्द्र उर्फ प्रगनेन्द्र उर्फ लकी पुत्र धीरेन्द्र सिंह 22 वर्ष, विवेक उर्फ विनय प्रताप सिंह पुत्र श्रवण सिंह 23 वर्ष और सरोवर पुत्र राजमन सिंह 24 वर्ष, निवासी बिरहुली, एक मोटरसाइकिल पर आ धमके। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट कर दी।
भेजे गए सेंट्रल जेल
तब पीड़ित की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296,115(2), 119(1), 324(2), 351(2) और 3(5) का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई, लेकिन एक महीने तक आरोपी इधर-उधर भागते रहे। अंतत: 25 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने अलग-अलग जगह दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, प्रदीप तिवारी, अमर सिंह, नीरज, आरक्षक महेन्द्र सिंह और अल्का पांडेय ने अहम भूमिका निभाई।