Nagpur News: 514 करोड़ से निखर रहा मेडिकल, हर रोज 150 से अधिक सर्जरी - 283 करोड़ के काम शुरू
- सरकार का गठन होते ही विकासकार्य में आएगी तेजी
- ओपीडी 2500 से अधिक हर रोज 150 से अधिक सर्जरी
- जिलाधिकारी ने की थी विकास की पहल
Nagpur News : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में 514 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। 283 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। इनमें से अधिकतर काम शुरू हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से आचार संहिता के चलते सभी सरकारी विभागों के काम प्रभावित हुए थे। नई सरकार स्थापित होते ही विकासकार्यों को फिर से गति मिलेगी।
ओपीडी 2500 से अधिक हर रोज 150 से अधिक सर्जरी
मेडिकल की स्थापना के बाद अब तक अनेक विकासकार्य हो चुके हैं। समय समय पर जरूरत के हिसाब से बदलाव, सुधार, नये विभागों की स्थापना, उपकरण, मनुष्य बल व जरुरी सुविधाओं को विकसित किया गया। वर्तमान में यहां की औसत ओपीडी संख्या 2500 से अधिक है। इसके अलावा हर दिन छोटी-बड़ी मिलाकर 150 से अधिक सर्जरी होती है। हर रोज यहां 750 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। स्थापना 1947 में हुई थी। मेडिकल का परिसर 196 एकड़ परिसर में फैला है। इसके 84 हजार वर्ग मीटर जमीन पर विविध विभागों की इमारतों के साथ मुख्य इमारत तैयार की गई थी। इसके बाद अनेक विकासकार्य हो चुके हैं। पिछले साल ही मेडिकल का प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम हुआ है।
जिलाधिकारी ने की थी विकास की पहल
दो साल पहले जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने मेडिकल का दौरा किया था। उस समय मेडिकल में नई सुविधाएं व संसाधनों की को बढ़ाने की पहल की थी। उन्होंने मेडिकल का चेहरा बदलने व यहां के विकास कार्यों के लिए प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। इसके बाद मेडिकल में विकास के लिए 514 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसमें से 283 करोड़ रुपए के विकासकार्य को गति मिल चुकी है। 231 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है। आने वाले वित्त वर्ष में यह राशि भी जल्द मिलनेवाली है।
कुछ काम पूरे, कुछ को मिलेगी रफ्तार
पहले चरण के विकासकार्य में सुरक्षा दीवार, ऑडिटोरियम, ट्रामा केयर सेंटर से कॅज्युअल्टी तक स्काय वॉक, 400 विद्यार्थी क्षमता का छात्रावास, 80 बेड क्षमता वाला पेइंग वार्ड, भव्य प्रवेश द्वार आदि का समावेश है। इनमें से अधिकतर काम पूरे किये जा चुके हैं। दूसरे चरण के कामों में धुलाई व रसोईघर का नवीनीकरण, कौशल प्रयोगशाला, ओपीडी विस्तार, सेंट्रल लेबोरेटरी, कैफे हाऊस, ट्रामा केयर सेंटर का जरूरत के हिसाब से नवीनीकरण, खेल संकुल, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य कुछ कामों का समावेश है। आने वाले समय में मेडिकल पूरी तरह बदल जाएगा। यहां जल्द ही अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण मॉड्यूलर आईसीयू यूनिट स्थापित किया जानेवाला है।