Nagpur News: बिगड़ी हवा थोड़ी सुधरी, गुणवत्ता में मामूली राहत 133 रहा एक्यूआई, सूक्ष्म धूलकणों में कमी

  • शहर में सोमवार को सूक्ष्म धूलकण की स्थिति
  • अन्य भी मप्रदूषण के अन्य भी कारण हैं प्रदूषण के

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 13:04 GMT

Nagpur News : पिछले दो दिन से शहर में वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर आ गई थी। चुनावी रैली में पटाखों के फूटने और कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते सूक्ष्म धूलकण तेजी से बढ़ गए थे। दो दिनों के बाद सोमवार को शहर की हवा में मामूली सुधार पाया गया है। सोमवार को शहर का एक्यूआई 133 रहा, हालांकि शहर के चारों एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों में सूक्ष्म धूलकण (पीएम 2.5) का स्तर 229 और धूलकण का 172 एक्यूआई पाया गया है।

शहर में सोमवार को सूक्ष्म धूलकण की ऐसी रही स्थिति

अंबाझरी मानिटरिंग स्टेशन

पीएम 2.5- 145 एक्यूआई

पीएम 10- 110 एक्यूआई

महाल मानिटरिंग स्टेशन

पीएम 2.5- 157 एक्यूआई

पीएम 10- 120 एक्यूआई

सिविल लाइन्स मानिटरिंग स्टेशन

पीएम 2.5- 130 एक्यूआई

पीएम 10- 109 एक्यूआई

रामनगर मानिटरिंग स्टेशन

पीएम 2.5- 133 एक्यूआई

पीएम 10- 112 एक्यूआई

अन्य भी कारण हैं प्रदूषण के

शहर में 4 स्थानों से लगातार वायु गुणवत्ता के आंकड़ों को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भेजा जाता है। सीपीसीबी के निरीक्षण में दो दिनों में वायु गुणवत्ता 282 एक्यूआई पहुंच गई थी। शहर में वायुगुणवत्ता के खराब होने पर पीएम 2.5 बेहद सूक्ष्म धूलकण को जिम्मेदार माना गया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि पिछले दो दिनों में राज्य भर में चुनावी रैली और पटाखों के फूटने से हवा में सूक्ष्म धूलकण के बढ़ने से स्थिति खराब हुई थी, लेकिन सोमवार को शहर की हवा में मामूली सुधार पाया गया है। शहर का कुल एक्यूआई 133 रहा है, जबकि सूक्ष्म धूलकण (पीएम 2.5) का स्तर 229 और धूलकण का 172 एक्यूआई पाया गया है। शहर में जारी निर्माणकार्य गतिविधि, खुले में कचरा जलाकर जलने और वाहनों के प्रदूषण से हवा में धूलकण के बढ़ जाने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मरीजों की और बढ़ जाती है तकलीफ

मानकों के तहत 101 से 200 के बीच एक्यूआई का स्तर नियंत्रित प्रदूषित माना जाता है। इस स्तर के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही गर्भवती महिला, बुजुर्ग और श्वसन संबंधित बीमारी के मरीजों की तकलीफ बढ़ जाती है।

मनपा से सलाह जारी

शहर में वायु गुणवत्ता के खराब होने का पता चलते ही महानगरपालिका प्रशासन से सलाह जारी की गई है। इस सलाह के तहत श्वसन बीमारी वाले मरीजों, बुजुर्गों के साथ ही नागरिकों को भी सावधानी बरतते हुए मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा नागरिकों को खुले में कचरे को जलाने, अधिक धुआं करने वाले पटाखों को जलाने से परहेज करने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा रसोई घर में बगैर धुएं के ईंधन का इस्तेमाल करें और वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिला और दमा के मरीजों ने दिक्कत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करने का भी आह्वान किया गया है।

Tags:    

Similar News