सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से पुलिस ने पकड़ा चोरी का आरोपी

पन्ना सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से पुलिस ने पकड़ा चोरी का आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-21 13:48 GMT
सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से पुलिस ने पकड़ा चोरी का आरोपी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा दो माह पहले जनसहयोग से कस्बा सिमरिया में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए गए थे। उक्त सीसीटीव्ही कैमरों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।  दिनांक 01 जुलाई 2022 की रात्रि में कस्बा सिमरिया के रहने वाले किराना दुकानदार पीयूष गुप्ता की दुकान के ऊपर लगे टीनशेड को खोलकर चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसका सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने पर कस्बा सिमरिया का एक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए आरोपी रवि गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी सिमरिया के रूप में पहचान की गई। उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी गए सामान को सिमरिया पुलिस के समक्ष बरामद कराया गया है एवं विगत 01 वर्ष पूर्व ग्राम हरदुआ खमरिया क्षेत्र में की गई चोरी की वारदात को भी कबूल किया गया है एवं दोनों चोरी में चोरी गया समान पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह, जसवंत सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक विश्वकर्मा, आरक्षक श्याम सिंह, भगवत, गजेंद्र एवं प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।
 

Tags:    

Similar News