रोजगार से दूर हो जाएँगे तो खाएँगे क्या, महिलाओं ने सुनाई पीड़ा

जबलपुर रोजगार से दूर हो जाएँगे तो खाएँगे क्या, महिलाओं ने सुनाई पीड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 10:08 GMT
रोजगार से दूर हो जाएँगे तो खाएँगे क्या, महिलाओं ने सुनाई पीड़ा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माढ़ोताल में करीब 20 वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों को वहाँ से हटाकर महाराजपुर में जगह दी जा रही है। ऐसा करके प्रशासन किसी प्रकार का अत्याचार तो नहीं कर रहा है लेकिन शहर से दूर ले जाकर गरीबों से रोजगार छीना जा रहा है और इसी माँग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और माँग की कि उन्हें इतनी दूर न बसाया जाए कि वे भूख से मर जाएँ। अपर कलेक्टर मिशा सिंह के कक्ष के बाहर बैठीं आधा दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे जिस भूमि पर वर्षों से रह रही हैं वहाँ अब बाल सुधार गृह का निर्माण होने वाला है।

इसके लिए नोटिस जारी कर जल्द ही झोपड़ी तोड़कर जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है। यहाँ रहने वाले दर्जनों परिवार कृषि उपज मंडी में मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालते हैं। हमें महाराजपुर में जगह दी जा रही है लेकिन वह जंगल के पास की भूमि है और वहाँ से शहर तक आकर रोज मजदूरी मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। बेहतर होगा कि हमें शहर के पास ही काेई जगह दी जाए, ताकि रोजगार भी न छूटे। इस मामले में प्रशासन ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है और गरीबों की लड़ाई लम्बी चलने की उम्मीद है।  

Tags:    

Similar News