जब बजरंगियों से तहसीलदार ने मांगी माफी, तो सौंपा ज्ञापन

मामूली विवाद के चलते बनी असहज स्थिति जब बजरंगियों से तहसीलदार ने मांगी माफी, तो सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-19 14:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। ज्ञापन सौंपने कचहरी चौके पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ता तहसीलदार से अचानक नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे। जब तहसीलदार ने माफी मांगी, तो उसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपे और चले गए। दरअसल, असम के करीमगंज में बजरंग दल कार्यकर्ता शम्भू कोइरी एवं जम्मू-राजौरी के डांगरी गांव में जेहादी हमला में दीपक व प्रिंस सहित अन्य की हत्याओं को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। वे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देना चाहते थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ज्ञापन लेने आए, तो बजरंगियों ने उनको ज्ञापन देने से मना कर दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वह जब भी ज्ञापन देने आते हैं, एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं आती हैं। इस बीच तहसीलदार और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने उनके बैनर को धक्का दिया। इस तरह के अपमान को कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ते देख तहसीलदार ने माफी मांगी, जिसके बाद उन्हे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

 

Tags:    

Similar News