धरमपेठ जोन में जलकुंभ स्वच्छता आज से 3 दिन तक
नागपुर धरमपेठ जोन में जलकुंभ स्वच्छता आज से 3 दिन तक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को जलापूर्ति करने वाले जलकुंभों की मनपा और ओसीडब्ल्यू साल में एक बार स्वच्छता करती है। धरमपेठ जोन में 24, 25 और 26 नवंबर को रामनगर जलकुंभ, राम नगर जीएसआर आौर दाभा जलकुंभ की स्वच्छता की जाएगी। जिस जलकुंभ की स्वच्छता होगी, उस दिन संंबंधित क्षेत्र की जलापूर्ति बंद रहेगी।
किस दिन किस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं
बुधवार 24 नवंबर : गोकुलपेठ, तिलक नगर, राम नगर, तेलंगखेड़ी, संजय नगर, हिंदुस्तान कॉलोनी, भारत नगर, पांढराबोड़ी, अंबाझरी स्लम, अजय नगर, वर्मा ले-आउट, देवतले ले-आउट, समता ले-आउट, सुदाम नगरी, महात्मा फले नगर, बाजी प्रभु नगर तथा निकटवर्ती क्षेत्र।
गुरुवार 25 नवंबर : हिल रोड, गांधी नगर, शिवाजी नगर, खरे टाउन, भगवाघर ले-आउट, त्रिकोणी पार्क, डागा ले-आउट, काचीपुरा स्लम, शंकर नगर, दंडिगे ले-आउट, कार्पोरेशन कॉलोनी आदि।
शुक्रवार 26 नवंबर : जगदीश नगर, मकरधोकड़ा, गंगा नगर, गायत्री नगर, चिंतामण नगर, भिवसेनखोरी, गौतम नगर, हजारी पहाड़, आशा बालवाड़ी, कृष्ण नगर, रचना सायंतारा, मनोहर विहार, श्रीपूर्ण सोसाइटी, वेलकम सोसाइटी, नशेमन सोसाइटी, दुमे ले-आउट, दाभा बस्ती, काचीमेट, कोठारी चिखली ले-आउट, ठाकरे ले-आउट, शिवहरे सोसाइटी, वुडलैंड सोसाइटी, आदिवासी सोसाइटी आदि।