Nagpur News: रवि भवन की इमारत में घूम रहे हैं आवारा श्वानों से परेशान पीडब्ल्यूडी, मनपा से लगाई गुहार

  • पीडब्ल्यूडी ने लिखा पत्र - इन्हें भगाएं
  • शीत सत्र में बढ़ जाता है श्वानों का आतंक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 12:49 GMT

Nagpur News : शीत सत्र को देखते हुए लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) रवि भवन में इमारतों को चमकाने में लगा है, जबकि आवारा श्वान यहां आकर गंदगी कर रहे हैं। ये आवारा श्वान इमारत में घुसकर बेखौफ घूम रहे हैं। कुछ दिनों में रवि भवन परिसर में वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ जाएगी। लोक कर्म विभाग ने आवारा श्वानों को पकड़ने का गुजारिश पत्र मनपा को लिखा है। मनपा की तरफ से अभी तक इसे प्रतिसाद नहीं मिल सका है।

जारी हैं अनेक काम

दिसंबर के तीसरे सप्ताह शीत सत्र हो सकता है। उसे देखते हुए शासकीय इमारतों, काटेज, बंगलों को चमकाने का काम चल रहा है। रवि भवन में कैबिनेट मंत्रियों से लेकर राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ठहरते है। रवि भवन में बंगलों, काटेज व इमारतों की मरम्मत व चमकाने का काम शुरू हो गया है। रवि भवन के शाखा अभियंता ने मनपा को पत्र लिखकर आवारा श्वानों को भगाने की गुजारिश मनपा से की है। ये श्वान वीआईपी के लिए चमकाई जा रही इमारतों में घुस जाते हैं।

शीत सत्र में बढ़ जाता है श्वानों का आतंक

रवि भवन परिसर की सफाई, दुरुस्ती व सौंदर्यीकरण का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, इस परिसर में आवारा श्वानों का आतंक बढ़ जाता है। गत वर्ष एक सचिव आवारा श्वान के प्रहार से बच गए थे। उस वक्त भी लोक कर्म विभाग ने मनपा को पत्र लिखा था। कई बार तो आवारा श्वान वीआईपी के आगे-पीछे घूमते रहते हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के शासकीय निवास विजयगढ़ परिसर में भी गत वर्ष आवारा श्वानों का आंतक मचा था। मामला सुर्खियों में आने के बाद मनपा की टीम आवारा श्वानों को पकड़ने विजयगढ़ पहुंची थी। 

Tags:    

Similar News