वार्ड की सड़क का कराया जाए सौंदर्यीकरण, जनसुनवाई में प्राप्त हुए 65 आवेदन
सिवनी वार्ड की सड़क का कराया जाए सौंदर्यीकरण, जनसुनवाई में प्राप्त हुए 65 आवेदन
डिजिटल डेस्क,सिवनी। अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही, साथ ही तहसीलस्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।
समस्याओं का किया जाए निराकरण
आयोजित हुई जनसुनवाई में संजय वार्ड निवासी दयावतीबाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाए जाने विषयक, ज्यारत जबलपुर रोड सिवनी निवासी मीरा लांजेवार द्वारा धारणाधिकार योजना के तहत पट्टा प्रदान किए जाने, खेरीटेक सिवनी निवासी मुकेश यादव द्वारा गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने का आवेदन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम सुकरी तह सिवनी निवासी शरद सनोडिया द्वारा रकबा दुरस्ती एवं नक्शा दुरूस्ती हेतु आवेदन दिया गया। जनपद पंचायत छपारा ग्राम माहुलपानी निवासी अनुरूध्द धुर्वे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विषयक, ग्राम निवासी कृष्ण नागेश्वर द्वारा संस्था से बीएड की अंकसूची दिलवाए जाने, थाना बंडोल ग्राम जुझारपुर निवासी राजेश जंघेला द्वारा कपिल धारा कूप निर्माण योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक आवेदन दिया गया। इसी प्रकार गुरूनानक वार्ड सिवनी निवासी फैयाज खान द्वारा गुरूनानक वार्ड की रोड सौंदर्यीकरण करने विषयक सहित कुल 65 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।