सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नपा पन्ना सहित अजयगढ़, देवेन्द्रनगर व ककरहटी में होगा मतदान
ईव्हीएम मशीन में बंद होगी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नपा पन्ना सहित अजयगढ़, देवेन्द्रनगर व ककरहटी में होगा मतदान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगरीय निकायों के प्रथम चरण पन्ना जिले के सात नगरीय निकायों में से चार नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद के निर्वाचन के लिये बुधवार 06 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम मशीन में बंद रहेगी तथा 17 जुलाई को मतों की गणना से प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला निकलकर सामने आयेगा। नगर पालिका परिषद पन्ना के कुल 28 वार्डो में से 26 वार्डो में पार्षद के लिये मतदान होगा। वार्ड क्रमांक 1 तथा वार्ड क्रमांक 19 में एकल अभ्यर्थी होने की वजह से पार्षद पद के लिये वोटिंग नही होगी।
वहीं नगर परिषद अजयगढ़ के कुल 15 वार्डो में से 14 वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों के लिये मतदान होगा। एक वार्ड में एकल प्रत्याशी शेष रहने की वजह से मतदान नही होगा वही देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी नगर परिषद में के सभी 15-15 वार्डो में मतदान की कार्यवाही संपन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रथम चरण के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नगरीय निकाय के निर्वाचन संपन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियां को ईव्हीएम मशीन तथा मतदान सामग्री प्रदाय की गई। मतदान केन्द्रों में सुरक्षित तरीके से पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और मतदान को लेकर पूर्व तैयारियां किये जाने की जानकारी दी गई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। जिला कलेक्टर द्वारा मतदाताओं से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।
नगर पालिका पन्ना के वार्डो में मतदाताओं की संख्या
वार्ड मतदाता
वार्ड क्रमांक 2 1159
वार्ड क्रमांक 3 3110
वार्ड क्रमांक 4 1590
वार्ड क्रमांक 5 1090
वार्ड क्रमांक 6 1928
वार्ड क्रमांक 7 932
वार्ड क्रमांक 8 1425
वार्ड क्रमांक 9 1683
वार्ड क्रमांक 10 1793
वार्ड क्रमांक 11 2471
वार्ड क्रमांक 12 3588
वार्ड क्रमांक 13 3206
वार्ड क्रमांक 14 2488
वार्ड क्रमांक 15 1704
वार्ड क्रमांक 16 1083
वार्ड क्रमांक 17 2444
वार्ड क्रमांक 18 1335
वार्ड क्रमांक 20 1148
वार्ड क्रमांक 21 875
वार्ड क्रमांक 22 1221
वार्ड क्रमांक 23 1994
वार्ड क्रमांक 24 1160
वार्ड क्रमांक 25 1339
वार्ड क्रमांक 26 1974
वार्ड क्रमांक 27 1498
वार्ड क्रमांक 28 1689