भंडारा-गोंदिया जिला परिषद के लिए मतदान आज

Election भंडारा-गोंदिया जिला परिषद के लिए मतदान आज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-18 08:37 GMT
भंडारा-गोंदिया जिला परिषद के लिए मतदान आज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा जिला परिषद की 13 और गोंदिया जिला परिषद की 10 सीटों के अलावा इन दोनों जिलों की पंचायत समितियों की 45 सीटों के चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग होगी। राज्य की विभिन्न 93 नगर पंचायतों की 336 सीटों के लिए भी मतदान होगा।   अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण खत्म होने के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने इस वर्ग की स्थानीय निकाय सीटों को सामान्य सीटों के रूप में परिवर्तित किया है इसलिए उक्त सीटों पर भी मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इन स्थानीय निकायों की बाकी सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान हो चुका है।  राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि राज्य की 106 नगर पंचायतों का चुनाव घोषित हुआ था। इनमें से 11 नगर पंचायतों में ओबीसी के लिए एक भी सीटें आरक्षित नहीं थी इसलिए इन सभी जगहों पर 21 दिसंबर को मतदान हो गया है। शेष 95 नगर पंचायतों में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद 344 सीटें अनारक्षित हुई हैं। इनमें से शिर्डी नगर पंचायत में 4 सीट , कलवण में 2, मालशिरस में 1 और देवला में एक सीट पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है। बची 336 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। 

इन नगर पंचायतों की 336 सीटों के लिए वोटिंग 

नागपुर में हिंगणा, कुही, वर्धा में कारंजा, आष्टी, सेलू, समुद्रपुर, भंडारा में मोहाडी, लाखनी, लाखांदूर, गोंदिया में सड़क अर्जुनी, अर्जुनी, देवरी, चंद्रपुर में सावली, पोंभुर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, जिवती, सिंदेवाही-लोनवाही, गड़चिरोली में अहेरी, चामोर्शी, सिरोंचा, धानोरा, कुरखेड़ा, अमरावती में भातकुली, तिवसा, बुलढाणा में संग्रामपुर, मोताला, यवतमाल में महागांव, कलंब, बाभुलगांव, रालेगांव, मारेगांव, वाशिम में मानोरा, औरंगाबाद में सोयगांव, जालना में बदनापुर, जाफ्राबाद, मंठा, घनसावंगी, तीर्थपुरी (नवनिर्मित), परभणी में पालम, बीड़ में केज, शिरूर-कासार, वडवणी, पाटोदा, आष्टी, लातूर में जलकोट, चाकूर, देवणी, शिरूर-अनंतपाल, उस्मानाबाद में वाशी, लोहारा, नांदेड़ में नायगांव, अर्धापुर, माहूर, हिंगोली में सेनगांव, औंढा-नागनाथ, नाशिक में निफाड, देवला, कलवण, दिंडोरी धुलिया में साक्री, अहमदनगर में अकोले, कर्जत, पारनेर, जलगांव में बोदवड, ठाणे में मुरबाड व शहापुर, रायगढ़ में खालापुर, तला, माणगांव, म्हसला, पोलादपुर, पाली (नवनिर्मित), रत्नागिरी में मंडणगढ़, दापोली, सिंधुदुर्ग में कसई-दोडामार्ग, वाभवे-वैभववाड़ी, कुडाल, देवगड-जामसंडे, पुणे में देहू (नवनिर्मित), सातारा में लोणंद, कोरेगांव, पाटण, वडूज, खंडाला, दहीवडी, सांगली में कडेगांव, खानापुर, कवठे-महाकाल, सोलापुर में माढा, मालशिरस, महालूंग-श्रीपुर (नवनिर्मित), वैराग (नवनिर्मित), नातेपुते (नवनिर्मित) नगर पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। 

ग्राम पंचायतों की 209 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान 

राज्य के विभिन्न जिलों की 195 ग्राम पंचायतों की 209 रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मंगलवार को मतदान होगा। इसके अलावा सांगली-मिरज-कुपवाड मनपा की एक रिक्त सीट के उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। 

Tags:    

Similar News