सड़क,पानी और अन्य सुविधाओं को लेकर मांग उठा रहे ग्रामीणों ने मतदान करने से किया इंकार
गुजरखेड़ी पंचायत में चुनाव का बहिष्कार, नहीं डला एक भी वोट सड़क,पानी और अन्य सुविधाओं को लेकर मांग उठा रहे ग्रामीणों ने मतदान करने से किया इंकार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा, दिनेश लिखितकर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत शुक्रवार को पांढुर्ना जनपद क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान ग्राम पंचायत गुजरखेड़ी में ग्रामीणों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया। अधिकारियों की समझाइश के बावजूद ग्रामीण नही मानें और मतदान करने केन्द्र नही पहुंचे। यहां सड़क और अन्य मुलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है। बीते दस सालों में यहां पक्की सड़क और अन्य सुविधाएं नही मिलने के कारण ग्रामीण नाराज है। पंचायत चुनाव में ग्रामीणों की नाराजगी खुलकर सामने आई और यहां उम्मीदवार उतारने से लेकर मतदान तक का ग्रामीणों ने पुरजोर बहिष्कार किया। जिसके चलते यहां मौजूद केन्द्र पर मतदान दल मतदाताओं के आने का इंतजार करता रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दस सालों से गुजरखेड़ी तक पहुंच मार्ग के निर्माण के अलावा पेयजल और अन्य सुविधाओं की मांग उठाई जा रही है। हर चुनाव में पार्टियों और प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर काम पूरे कराने का आश्वासन दिया, लेकिन चुनाव होते ही यह सभी गांव को भूल गए। हर बार यहीं स्थिति बनी। ऐसे में पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर अपना विरोध जताया है।
नोटा पर भी नहीं किया मतदान
चुनाव बहिष्कार को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट दिखे। चुनाव बहिष्कार के तहत गांव से किसी ने भी सरपंच और पंच के लिए फार्म नही भरे थे। जिससे यह मतपत्र निरंक रहे। जबकि जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए यहां मौजूद मतपत्रों पर भी अपना मत देने ग्रामीण नही पहुंचे। बहिष्कार के चलते ग्रामीणों ने केन्द्र पहुंचकर नोटा पर भी मतदान करने से इंकार कर दिया। ग्राम पंचायत गुजरखेड़ी की तरह की टेमनीकलां पंचायत में चुनाव का बहिष्कार हो रहा था, पर यहां केन्द्र में तीन-चार वोट डले।