विदर्भ पहली बार बना कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी चैंपियन

विदर्भ पहली बार बना कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी चैंपियन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-14 08:16 GMT
विदर्भ पहली बार बना कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी चैंपियन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट ट्रॉफी की चैंपियनशिप पहली बार जीत ली है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 218 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को दूसरी पारी में 60 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। जीत के लिए विदर्भ को 92 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। शृंखला में विदर्भ ने 8 लीग मैच सहित कुल 11 मैच खेले हैं।

पिछले वर्ष विदर्भ सेमीफाइनल में हार गया था। मौजूदा सत्र में सिद्धेश वाठ ने 7 मैच की 10 पारियों में 4 शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ सर्वाधिक 907 रन बनाए। वहीं कप्तान अथर्व तायड़े ने 9 मैच की 13 पारियों में 824 रन बनाए। तायड़े ने भी चार शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े।  गेंदबाजी में विदर्भ की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आदित्य ठाकरे का रहा। ठाकरे ने 6 मैच में कुल 36 विकेट लिए। इस बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी प्रकार के घरेलू मुकाबलों में स्थगित कर दिया है।

Tags:    

Similar News