अपर कलेक्टर ने दिया जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ को नोटिस
कस्तूरबा छात्रावास में अव्यवस्था पर अधीक्षक को हटाने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिया जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ को नोटिस
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बनसुकली में अव्यवस्था से छात्र परेशान हैं। यहां रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने मंगलवार को निरीक्षण पर पहुंचे अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को बताया कि भोजन सौ लोगों के लिए बनना चाहिए, लेकिन 30 के लिए बनता है। कई छात्रों को भरपेट भोजन नहीं मिलता। शिक्षक समय पर पढ़ाने नहीं आते, शौचालय में भी गंदगी है। शयन कक्ष के बाहर खिड़कियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता है।
एक छात्रा पूजा सिंह को मंगलवार सुबह ही मधुमक्खी ने काटा। यहां अधीक्षिका नहीं रहती है तथा अधीक्षक द्वारा छात्रों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। छात्रों की समस्या सुनने के बाद अपर कलेक्टर ने छात्रावास के रसोई कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता परखा और पाया कि बच्चों के लिए भोजन पर्याप्त मात्रा में नहीं बनाया जा रहा। हॉस्टल में अव्यवस्था पर अपर कलेक्टर ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ को नोटिस दिए जाने के साथ ही छात्रावास अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए।