ऑटो रिक्शा में पहले से सवार 2 महिलाओं ने यात्री की नकदी उड़ाई
ऑटो रिक्शा में पहले से सवार 2 महिलाओं ने यात्री की नकदी उड़ाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑटोरिक्शा में सफर करते वक्त दो महिलाओं ने एक व्यक्ति की नकदी उड़ा दी। यह वाकया अजनी थानांतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े हुआ। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। फरियादी ज्ञानेश्वर नगर निवासी प्रभाकर पांडे (71) है। उन्हें बिजली बिल भरने के लिए तुकड़ोजी चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जाना था। जिसके चलते दोपहर करीब डेढ़ से पौने दो बजे के दौरान वह मानेवाड़ा रोड स्थित एक होटल के पास आॅटोरिक्शे में सवार हो गए।
आॅटो में पहले से दो महिलाएं सवार थीं। इस दौरान उनके पास बैठी महिला ने प्रभाकर का ध्यान भटकाकर जेब से 49 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। प्रभाकर को इसकी भनक तक नहीं लगी। बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचने के बाद जब उसने जेब में नकदी देखी तो चोरी का खुलासा हुआ। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जांच जारी है।
लोहे के चैनल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले लोहे के चैनल चोरी मामले में सक्करदरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना दत्तात्रय नगर की है। सड़क निर्माण के दौरान लोहे के 40 चैनल थे। 4 मार्च 2020 के तड़के तीन आरोपी पहुंचे और लोहे के चैनल चोरी कर ले जा रहे थे। चौकीदार ने रोका तो उससे धक्का-मुक्की की। डेढ़ लाख रुपए के करीब 40 चैनल ले जाने में चोर सफल रहे। चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।