- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा का मतदाता जनजागृति अभियान,...
मनपा का मतदाता जनजागृति अभियान, वरिष्ठ नागरिकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
- हिवरी नगर उद्यान में मतदाता जनजागरण कार्यक्रम
- तख्ती-बैनर लेकर निकाली रैली
- प्रत्येक नागरिक को मत डालने का किया आह्वान
Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन से स्वीप अंतर्गत मतदान जनजागृति के लिए शहर के विविध वरिष्ठ नागरिक मंडलों के साथ अभियान को संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को महाराष्ट्र वैश्य संघ वरिष्ठ नागरिक मंडल के सदस्याें के साथहिवरी नगर उद्यान में कार्यक्रममें किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने स्वयं मतदान कर अन्य को प्रोत्साहित करने का भी आवाहन नागरिकों और युवाओं से किया। रविवार को शहर में मतदाता जनजागृति के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मनपा की बाइक रैली : महानगरपालिका की ओर से मतदान जनजागरण के लिए स्वीप अभियान में रविवार 17 नवंबर की सुबह 9 बजे जनजागृति बाइक रैली का आयोजन किया गया है। रैली में विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, अजय चारठाणकर, जिप की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षां गौरकर, मनपा उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कलोडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी पल्लवी धात्रक, मनपा के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पीयूष आंबुलकर समेत अन्य उपस्थित रहेंगे। रैली महानगरपालिका मुख्यालय से होकर वीसीए चौक- जिलाधिकारी कार्यालय-आकाशवाणी चौक- जी.पी.ओ. चौक-जिला परिषद कार्यालय- पुलिस आयुक्त कार्यालय -लेडिज क्लब चौक- जी.एस.कॉलेज चौक- शंकरनगर चौक- झांसी रानी चौक-लोहापुल अंडर पास, मोक्ष धाम चौक- जाटतरोडी (रामबाग) -मेडिकल चौक -क्रीडा चौक-सोमवारी कॉर्टर- सक्करदरा चौक- मंगलमूर्ति लॉन चौक- जगनाडे चौक-गंगाबाई घाट चौक-टेलिफोन एक्सचेंज चौक- सी. ए. रोड- मेयो हॉस्पिटल चौक- एल.आई.सी.चौक- कडबी चौक-कडबी चौक पुलिया-छावणी-सदर से होकर मनपा मुख्यालय में समाप्त होगी।
वरिष्ठ नागरिकों का जनजागृति कार्यक्रम : महानगरपालिका प्रशासन और सीनियर सिटीजन कौन्सिल आफ डिस्ट्रीक्ट अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कक्ष से स्वीप अभियान में रविवार 17 नवंबर की सुबह 10 बजे मानेवाड़ा चौक, रिंग रोड पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान पथनाटय, गोंधल एवं लोकगीत कार्यक्रम से मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने को लेकर आवाहन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटनकर, मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी, पुलिस आयुक्त डॉ रविन्द्र सिंघल, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, अजय चारठानकर, उपायुक्त डॉ रंजना लाड़े, समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे, सीनियर सिटीजन कौंसिल के मनोहरराव खर्चे, सूचना अधिकारी विनोद रापतवार समेत अन्य उपस्थित रहेगे।
Created On :   16 Nov 2024 7:21 PM IST