आरोपी बिल्डर लकड़ावाला की दाढ़ी बनाना दो पुलिस अधिकारियों को पड़ा भारी, हुए निलंबित

आरोपी बिल्डर लकड़ावाला की दाढ़ी बनाना दो पुलिस अधिकारियों को पड़ा भारी, हुए निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-18 17:05 GMT
आरोपी बिल्डर लकड़ावाला की दाढ़ी बनाना दो पुलिस अधिकारियों को पड़ा भारी, हुए निलंबित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी कागजात के आधार पर खंडाला की 50 करोड़ रुपए की जमीन हड़पने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार बिल्डर युसुफ लकड़ावाला का अपने घर पर बिरयानी खाना और दाढ़ी बनाना दो पुलिस वालों को मंहगा पड़ गया। मामले में आर्थिक अपराध शाखा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे लकड़ावाला को अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान लकड़ावाला के परिवार ने पुलिसवालों से उसे घर में बनी बिरयानी खाने देने की इजाजत मांगी। वहां मौजूद दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी इजाजत दे दी। इसके बाद लकड़ावाला बाथरुम गया तो उसने अपनी बढ़ी दाढ़ी देखी और शेव कर ली। लकड़ावाला को दोबारा आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर लाया गया तो वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा कि बढ़ी दाढ़ी के साथ घर गया लकड़ावाला क्लीनशेव होकर लौटा है। इसके बाद लकड़ावाला को लेकर गए पुलिसवालों से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में विलास राठौड और संदीप सावंत नाम के दो पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया। 

 

Tags:    

Similar News