बटुरा घाट पहुंचने के रास्ते पर ट्रक के पहिए के निशान बता रहे अवैध खनन की कहानी

शहडोल बटुरा घाट पहुंचने के रास्ते पर ट्रक के पहिए के निशान बता रहे अवैध खनन की कहानी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 09:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोयले के अवैध खनन के लिए सोन नदी के बटुरा घाट पर खोदे गए गड्ढे में डूबने से 17 वर्षीय बालक उत्तम की मौत के बाद एक बार फिर इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने के प्रयासों पर सावलिया निशान लग गया है। रविवार दोपहर घाट तक पहुंचने के रास्ते पर ट्रकों के पहिए के निशान यहां कोयले के अवैध खनन और परिवहन की कहानी बयां कर रही।

उत्तम के बड़े पिता लल्लू वासुदेव व स्थानीय ग्रामीण दुर्गेश सहित अन्य ने बताया कि कोयले का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम चल रहा है। दो दर्जन से ज्यादा गड्ढे खोदकर दिनभर अवैध कोयला निकालकर नियत स्थान पर एकत्रित किया जाता है। बाद में बुढ़ार व धनपुरी से आने वाले ट्रकों पर अवैध परिवहन कर कोयला ले जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोई संजय एजेंट है, जो ग्रामीणों को कोयला निकालने के एवज में पैसे देता है।

 

Tags:    

Similar News