मवेशियों से भरे ट्रक चालक ने स्टापर तोड़ पुलिस कर्मियों को किया कुचलने का प्रयास

बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी मवेशियों से भरे ट्रक चालक ने स्टापर तोड़ पुलिस कर्मियों को किया कुचलने का प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 12:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले से होकर मवेशियों की तस्करी में लगे माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं। इस अवैध कृत्य में लगे लोगों में पुलिस का भी डर नहीं रह गया है। ऐसा ही मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। हालांकि पीछा कर पुलिस ने वाहन को रोक लिया, लेकिन चालक भाग निकला। वाहन से 28 जीवित व 3 पशु मृत अवस्था में पाए गए। रात्रि गश्त के दौरान थाना जयसिंहनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पशुओं से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1462 ब्यौहारी तरफ से मानपुर टेटका तिराहा होकर जा रहा है। 

सूचना पर पुलिस ने ग्राम मसीरा फॉरेस्ट बैरियर के पास स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी लगाई। कुछ समय बाद उक्त ट्रक पहुंचा। जिसे पुलिस कर्मियों ने टॉर्च एवं हाथ दिखाकर रूकवाने का प्रयास किया, परंतु ट्रक चालक स्टॉपर तोड़ते हुए और आगे निकल गया। ट्रक चालक ने नाका के पास लगे पुलिसकर्मियों आरक्षक नीरज शुक्ला एवं प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र तिवारी के ऊपर ट्रक को चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी कूद कर जान बचा पाए। पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया गया।

पुल के पास गड्ढे में जाकर ट्रक का पहिया फंस जाने से वह रूक गया। लेकिन चालक जंगल की तरफ भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 28 मवेशी जिंदा व चोटग्रस्त तथा 3 मवेशी मृत अवस्था में पाये गए। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम और चोटग्रस्त मवेशियों का ईलाज पशु चिकित्सालय जयसिंहनगर से कराया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 353, 307, 429, 34 भादवि समेत पशु क्रूरता अधिनियम, मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर निरीक्षक विनय गहरवार के नेतृत्व में एसआई आरपी प्रजापति, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक नीरज शुक्ला, अर्जुन बाथोले एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

 

 

Tags:    

Similar News