कोरोना वायरस से निपटने त्रिसूत्री कार्यक्रम, निजी डॉक्टरों से क्लिनिक खोलने की अपील

कोरोना वायरस से निपटने त्रिसूत्री कार्यक्रम, निजी डॉक्टरों से क्लिनिक खोलने की अपील

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 16:40 GMT
कोरोना वायरस से निपटने त्रिसूत्री कार्यक्रम, निजी डॉक्टरों से क्लिनिक खोलने की अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना को मात देने के लिए राज्य सरकार ने त्रिसूत्रीय कार्यक्रम अपनाया है। जिसके तहत कोरोना मरीज की खोज, जांच व उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करते हुए श्री टोपे ने निजी डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा की वे  कोरोना से डरे नहीं सवेदनशीलता दिखाए और अपने क्लीनिक शुरू करे। क्योंकि कोरोना के अलावा लोग दूसरी बीमारियों से भी परेशान हो रहे हैं। गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चे व हृदय रोगियों को तुरंत उपचार की जरूरत होती है। इसलिए वे अपने दवाखाना बंद न रखे। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के 19 मरीजों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा 4228 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 4017 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आयी है। इस लिहाज से फिलहाल कोरोना के 135 मरीज है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में लगे डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों का अभिनंदन किया। श्री टोपे ने कहा कि सरकार इन कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने पर भी विचार कर रही है।

रक्तदान शिविर करें आयोजित

उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करने व नागरिकों से जरुरी सतर्कता बरतते हुए रक्तदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हीमोफीलिया के अलावा कई मरीज है, जिन्हें रक्त की जरुरत पड़ती है। इसलिए नागरिक रक्तदान के लिए आगे आए। 

कोरोना के इलाज के लिए खर्च कर सकेंगे विध निधि

प्रदेश सरकार ने विधायक निधि से कोरोना वायरस से संबंधित चिकित्सा यंत्र और सामग्री खरीदने को मंजूरी दी है। राज्य के विधायक कोरोना वायरस के उपकरण और सामग्री खरीदने के लिए 50 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। शुक्रवार को सरकार के नियोजन विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया। इसके अनुसार कोरोना वायरस इन्फ्रारेड थर्मामीटर, कोरोना टेस्टिंग किट, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई किट), मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य चिकित्सा उपकरण को विधायक निधि से खरीदा जा सकेगा। विधायकों को विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम के अंतगर्त साल 2019-20 और साल 2020-21 के लिए यह मंजूरी दी गई है।

Tags:    

Similar News