ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 10.70 करोड़ रुपए का जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 10.70 करोड़ रुपए का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-29 09:42 GMT
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 10.70 करोड़ रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रैफिक पुलिस (शहर) ने 17 महीने में 4 लाख 52 हजार 38 वाहन चालकों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई कर 10 करोड़ 70 लाख 13 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला है। यह जानकारी आरटीआई में सामने आई है। कार्रवाई का समय 1 जनवरी 2018 से 20 मई 2019 के बीच का है।

इन पर हुई कार्रवाई

बता दें कि ट्रैफिक  पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने वालाें पर की है। ऐसे 74 हजार 74 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उनसे 2 करोड़ 86 लाख 9 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके बाद रांग साइड से वाहन चलाने वाले 35 हजार 783 लोगों पर 60 लाख 62 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ट्रिपल सीट के 21 हजार 194 मामले पकड़े गए, इनसे 35 लाख 66 हजार 200 रुपए विभाग को जुर्माने के रूप में मिले। इसी प्रकार बगैर लाइसेंस या दस्तावेज नहीं रखने वाले 16655 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनसे 81 लाख 89 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करनेवाले 15120, फैंसी नंबर प्लेट की 1419, बगैर नंबर प्लेट के वाहन चलानेवाले 2494 वाहन चालक पकड़े गए।

साइलेंसर की आवाज बदलने पर कार्रवाई

यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों के साइलेंसर की आवाज बदल कर गोली चलने जैसी आवाज निकाल कर हंगामा करनेवाले 523 वाहनों पर कार्रवाई की। इनसे 4 लाख 33 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

शराबी वाहन चालकों से वसूले 2.55 करोड़

ट्रैफिक पुलिस ने 17 महीने में शराब पीकर वाहन चलाते हुए 25455 वाहन चालकों को पकड़ा। इन शराबी वाहन चालकों से 2 करोड़ 55 लाख 12 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला। वाहन चलाते समय रास्ते पर हीरोगिरी करके यातायात बाधित करनेवाले 445 लोगों पर कार्रवाई की गई। सिग्नल जंपिंग (तोड़ने) के 34 हजार 894 मामले सामने आए हैं। इस तरह ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग तरह से नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला है।

Tags:    

Similar News