तोमर ने कहा - गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने से किसान होंगे समृद्ध
कृषि आधारित अर्थव्यवस्था तोमर ने कहा - गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने से किसान होंगे समृद्ध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने देश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए वेयर हाऊसेस, कोल्ड स्टोरेज जैसी ढांचागत सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि इस तरह की सुविधाओं से किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा, वहीं किसान की ताकत बढ़ने के साथ ही देश आत्मनिर्भर बनेगा।
तोमर ने यह बात एक निजी समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करते हुए कही। “5 ट्रिलियन की रेस, किसान बनेगा बेस- भारतीय अर्थव्यवस्था और कृषि की भूमिका” विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की समस्याओं के समाधाना की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं, खेती को तकनीक से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा शुरू तमाम योजनाएं प्रधानमंत्री के सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में छोटे किसानों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक है, इसलिए सरकार की हर योजना छोटे किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाई जाती है। छोटे किसानों ने कोरोना संकट में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। सरकारी योजनाओं का लाभ छोटे किसानों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।