मंदिर में चोरों का धावा,नगदी और गहनों पर किया हाथ साफ
सिवनी मंदिर में चोरों का धावा,नगदी और गहनों पर किया हाथ साफ
डिजिटल डेस्क,सिवनी। छपारा में चोरों ने मातावार्ड स्थित काली माता मंदिर में हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर में दान पेटी में रखी नगदी सहित गहनों आदि पर हाथ साफ कर लिया।
क्या है मामला
छपारा में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने नगर के माता वार्ड स्थित काली माता मंदिर के गेट का ताला तोड़कर वहां रखी दान पेटी से लगभग 4000 रुपए सहित दान पेटी में रखी भेंट चढ़ी अंखियां, नथ और पायल चुरा ले गए। सुबह लगभग सात बजे स्थानीय लोग जब मंदिर में नववर्ष की शुरुआत में दर्शन करने के लिए पहुंचे तो मंदिर का गेट खुला हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ पाया। तब चोरी की सूचना पुलिस थाना में दर्ज कराई गई। जिस पर नगर निरीक्षक सौरभ पटेल ने पहुंचकर मंदिर में हुई चोरी के मामले पर जांच शुरू कर दी है। लगभग डेढ़ वर्ष से मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है।इसके पहले 14 अगस्त 2019 में भी इस मंदिर और लगभग 150 मीटर दूरी पर सड़क किनारे स्थित नागदेव मढिया में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जहां से तांबे की धातु के नागदेव को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। उस चोरी का भी खुलासा आजतक नहीं हुआ है।