मोटर वाइंडिंग दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

सतना मोटर वाइंडिंग दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-05 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा नगर में बउली चौराहे के पास संचालित मोटर बाइंडिंग दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक-7 के निवासी मिठाईलाल चौरसिया पुत्र स्वर्गीय राजेश चौरसिया, बीते काफी सालों से बउली चौराहे पर मोटर बाइंडिंग की दुकान चला रहे हैं। सोमवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए, मगर जब मंगलवार सुबह वापस गए तो शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर कॉपर की तार, कूलर की पंखी, मोटर बनाने के उपकरण समेत रिपेयरिंग के लिए आए 10 ग्राहकों के मोटर, कूलर और पंखे गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत 3 लाख से ज्यादा थी। पीडि़त ने तुरंत ही थाने में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।

दुकान के सामने खड़ी थी बिना नम्बर की बोलेरो 

चोरी की घटना सामने आने के बाद जब पीडि़त और पुलिस ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो रात 12 से 3 बजे के बीच सफेद रंग की बिना नम्बर वाली बोलेरो मिठाईलाल की दुकान के सामने खड़ी दिखाई दी। कुछ लोग भी नजर आ रहे थे, मगर उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब मैहर-सतना मार्ग पर लगे अन्य कैमरों की रिकार्डिंग खंगालने में जुट गई है। इसके साथ ही जिले के अन्य थानों और पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी सम्पर्क कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News