केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा : इंजी. संजीव अग्रवाल  

बजट 2023-24 केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा : इंजी. संजीव अग्रवाल  

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-02 14:42 GMT
केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था के भविष्य की मज़बूत नीवँ रखेगा : इंजी. संजीव अग्रवाल  

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की वर्तमान सरकार में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन व सेज ग्रुप के चेयरमैन - मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा कि है केंद्र सरकार का यह बजट कई सकारात्मक एवं नवाचारी कदमों से परिपूर्ण है  जिसमे समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ हितकारी है । मेरा मानना है  केंद्र सरकार का  बजट दूरदर्शी है जिसमे रोज़गार, उद्योग , शिक्षा, स्वास्थ व इंफ़्रा पर ध्यान दिया गया है । देश में कारोबार की सुगमता बढ़ने के लिए सरकार निश्चित रूप से विशेष प्रावधान रखा गया है ।  केंद्र सरकार का बजट कृषि , शिक्षा, रियल एस्टेट व हेल्थकेयर को बढ़ावा देगा । इनकम टैक्स 8 साल बाद छूट की सीमा बढ़ाई गयी है। आम जन को टैक्स स्लैब में परिवर्तन कर राहत दी गयी जिसका सभी वर्ग ने स्वागत  किया। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाने की घोषणा रोज़गार के द्वार खोलेगी। 

देश के लगभग 6 करोड़ से ज्यादा छोटे-मझोले उद्योग हैं और 84 हजार से ज्यादा स्टार्टअप। इनके लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी। 
PM आवास योजना के बजट में 66% बढ़ोतरी की गयी  है। ये सेक्टर अब 79 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। अफोर्डेबल हाउसिंग को और बेहतर करने पर जोर दिया  गया है।  केंद्र सरकार 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है जो एक सराहनीय  कदम है। 
 
 चैम्बर के मध्य प्रदेश इकाई के चेयरमैन इंजी. अग्रवाल रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, शिक्षा, इंडस्ट्रीज व हेल्थ केयर सेक्टर में मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं। इंजी अग्रवाल ने कहा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मध्यप्रदेश इकाई केंद्र व राज्य सरकार के सभी प्रयासों में कंधे से कन्धा मिलकर सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देगी।

Tags:    

Similar News