सागर गांव में हुई थी हत्या, सभी को भेजा गया जेल
हत्या मामले में पार्षद पुत्र समेत 7 धराए सागर गांव में हुई थी हत्या, सभी को भेजा गया जेल
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत सागर गांव में 27 जनवरी को हुई हृदयराम सनोडिय़ा की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी सिवनी नगर पालिका के रानी दुर्गावती वार्ड की भाजपा पार्षद का बेटा है। इसके अलावा एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर सभी को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि घटना के बाद आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने एक-एक आरोपी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ धारा 302,147,148,149 का मामला दर्ज किया गया है।
फोन कर बुलाया था
पुलिस के अनुसार खेत में सिंचाई के पानी को लेकर ह्दयराम सनोडिय़ा का उसके भजीजे नीरज सनोडिया के साथ विवाद चल रहा है। शुक्रवार को नीरज ने ह्दयराम को खेत बुलाया था। नीरज के साथ उसके छह साथी मौजूद थे। ह्दयराम के साथ पानी को लेकर फिर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सभी ने डंडों से ह्दयराम की पिटाई की और नीरज ने गुप्ती से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोप भाग गए थे। घायल ह्दयराम को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये पकड़े गए आरोपी
सागर निवासी नीरज पिता कोमल प्रसाद सनोडिया (25),मंगल प्रसाद पिता इमरतलाल सनोडिया (46),संदीप सेन पिता देवीसिंह सेन(28),रोहित पिता शिवदीन सनोडिया(23), गंज वार्ड सिवनी निवासी सोनू पिता रवि सैयाम (27),गजेन्द्र उर्फ गज्जू पिता सुखराम उईके (25)और एक नाबालिग आरोपी है। आरोपी सोनू पार्षद का बेटा है। आरोपियों से चार बाइक जब्त की गई है। इस कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, एसआई महेश दुबे ,एएसआई बीएस प्रजापति, सुमेरचन्द उईके,अशोक सेन, प्रधान आरक्षक अमर उईके,विनोद बघेल,आरक्षक सतीश पाल,विश्राम धुर्वे,राजेश सरयाम,नितेश धुर्वे, जितेन्द्र रंगारे और अभय उईके शामिल रहे।