विधानसभा में उठा विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक भर्ती का मुद्दा

शहडोल विधानसभा में उठा विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक भर्ती का मुद्दा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-24 12:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में शहडोल स्थित पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा उठा। विधायक जीतू पटवारी द्वारा भर्ती के दौरान नियमों का पारदर्शिता के साथ पालन नहीं किए जाने के साथ ही रोस्टर नियमों का पालन नहीं किए जाने के साथ ही सहायक प्राध्यापक भर्ती विज्ञापन 2022 के विज्ञापन की प्रति, अकादमी योग्यता के अंक, साक्षात्कार के अंक, विषयवार मेरिट सूची, चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र सहित अन्य जानकारी मांगी। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल के पूर्व कार्य परिषद सदस्य एडवोकेट कैलाश तिवारी के शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि एक दिसंबर को इस आशय की शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News