जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एसी में लगी आग काबू पाने में सामने आई प्रबंधन की लापरवाही

शहडोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एसी में लगी आग काबू पाने में सामने आई प्रबंधन की लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-26 08:41 GMT
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एसी में लगी आग काबू पाने में सामने आई प्रबंधन की लापरवाही

डिजिटल डेस्क,शहडोल। प्रदेश भर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर जारी निर्देशों के बीच शासकीय जिला चिकित्सालय में ही बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के सबसे संवेदनशील ब्लड बैंक के एक हिस्से में शनिवार की देर रात आग भड़क उठी। इसे प्रबंधन की बड़ी चूक ही मानी जाएगी कि भवन में कहीं भी आग बुझाने का उपकरण और संसाधन मौजूद नहीं था।

दूसरे वार्ड से फायर सिलेंडर मंगाया गया, हालांकि तब तक वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी आदि डालकर आग बुझा लिया था। जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक के पुराने एसी में सार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। रात के समय घटित इस घटना को लेकर वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। भगदड़ जैसी स्थिति के बीच ब्लड बैंक में फायर सिलेण्डर नहीं था। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रेत से भरी बाल्टी तक नहीं थी। मामला बिजली से लगी आग का था, इसलिए पानी का उपयोग भी घातक हो सकता था। किसी कदर आग पर काबू पाया गया। यह घटना चर्चा का विषय रहा, क्योंकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

नहीं हुआ नुकसान

पुराने विन्डो एसी में सार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। पता चलते ही सुरक्षा कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र लेकर ब्लड बैंक भेजा गया। फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई थी, लेकिन पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। अस्पताल में फायर सेफ्टी के सभी इंतजाम हैं। इस मामले को लेकर गलतफहमी फैलाई जा रही है।
डॉ.जीएस परिहार, सिविल सर्जन

Tags:    

Similar News