"माय एफएम देखता है" अभियान चलाकर लोगों को बताए ट्रैफिक रूल्स

जबलपुर "माय एफएम देखता है" अभियान चलाकर लोगों को बताए ट्रैफिक रूल्स

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-21 09:20 GMT
"माय एफएम देखता है" अभियान चलाकर लोगों को बताए ट्रैफिक रूल्स

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक ओर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। ताे दूसरी ओर ट्रैफिक रूल्स को अपनाने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। ऐसा ही कुछ नजारा तीन पत्ती चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ में देखने को मिला। जिसका शुभारंभ डॉ. प्रकाश धीरावाणी ने किया। यह कार्यक्रम  "माय एफएम देखता है' के द्वारा कराया जा रहा है,जाे कि 25 मार्च तक चलेगा। चाैराहे पर ही स्टूडियो बनाया गया है। जहाँ से लाइव शो चलेगा। आम नागरिकों कोे हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने जैसे नियमों को फाॅलो करने अवेयर किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News